जौनपुर \ शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन माँ कालरात्रि को समर्पित परमानतपुर में स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर वाली) के धाम में भक्तों ने माँ का जैकारा लगाते श्री माँ शारदा के दर्शन लम्बी कतारों में किया। प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर माता रानी की कृपा व संकट से मुक्ति पाते हेतु शुभेच्छु भक्तजनों का ताता लगा रहा। भक्तों ने माता के पसन्द की लाल चुनरी, माला-फूल और नारियल चढ़ाया।
जौनपुर के एस. पी. सिटी डा. संजय कुमार जी माँ का आशीष प्राप्त दर्शन करने आये थे। मंदिर के पूजारियों ने उन्हें माँ का प्रसाद व विशेष पुजा कराई।
मंदिर में माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-आराधना की गई। माता की पूजा करने से सभी तरह के पापो से मुक्ति मिलने के साथ व्यक्ति के शत्रुओं का नाश भी हो जाता है। मां के स्मरण से ही नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है। शारदीय नवरात्रि में दान करने से भक्तों का जीवन में हमेशा प्रसन्न रहते है।
