जौनपुर। नवरात्रि के पाँचवे दिन नगर के पूर्वी उत्तर प्रदेश के एतिहासिक शहर जौनपुर, परमानतपुर में स्थित आस्था के केन्द्र श्री माँ शारदा शक्ति पीठ (मैहर देवी मंदिर) श्रद्धालु गण सुबह से ही अरती के बाद दर्शन किया। माँ की महिमा व दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगा कर दर्शन किया। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान करने के लिए पुलिस का सहयोग नवरात्रि के अन्त रहेगा। माँ को चढ़ाने के लिए मंदिर से लेकर बाहर सड़क तक माला फूल, नारियल, चुनरी एवं अन्य सामाग्री के लिए दुकाने सजी हुई है।
श्री मां शारदा शक्तिपीठ में नवरात्रि के पाँचवे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा की गई, इनकी पूजा करने से व्यक्ति के लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। साथ ही परम सुख की प्राप्ति मिलती है।
उसी प्रकार जनपद जौनपुर में नये पहचान के रूप में पूर्वांचल के हजारों ऐसे संकटग्रस्त परिवार, पारिवारिक कलह, धनाभाव, असाध्य रोग, व्यापार क्षति एवं पुत्र प्राप्ति कामना को लेकर मां शारदा के मनोहर स्वरूप के सम्मुख खड़े होकर मां रानी का स्मरण कर कार्य पूर्ण होने की कामना करते हैं। माता रानी की कृपा से उनके भक्त संकट से मुक्ति पाते हैं। जिसके कारण शुभेच्छु भक्तजनों के सहयोग से शक्तिपीठ शिलान्यास से लेकर अब तक अपने विकास की ओर अग्रसर है।
