जौनपुर-समाज सेवा व मानव जीवन को सुगम बनाने के क्षेत्रों में जनपद की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने साक्षरता एवं बुनियादी शिक्षा के प्रति समर्पित सितम्बर माह के अन्तिम दिन प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापनरत कर्मठ व सुविज्ञ ग्यारह अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्र निर्माता पुरस्कार(नेशन बिल्डर अवार्ड) से सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रो० कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया की प्रति वर्ष रोटरी क्लब इंटरनेशनल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्व भर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को भव्यतापूर्वक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता रहा है किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के विश्वव्यापी प्रकोप के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज़ूम ऐप के जरिये आभासी कार्यक्रम आयोजित कर सभी सुयोग्य व शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को एक पटल पर एकत्रित कर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
श्रीमती डा.पूनम मिश्रा,टीडीपीजी कालेज, डा.श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रिन्सिपल टी.डी.इ.कालेज,श्री ओमप्रकाश सिंह स.अ. मिहरांवा,श्रीमती मंजूलता स.अ. मीरपुर, श्रीमती अंजना सिंह स.अ. मीरपुर,श्री मुकेश सिंह स.अ. प्रा.वि. मीरपुर,श्री सुधांशु दूबे स.अ. आशापुर,श्री सुनील कुमार मिश्र स.अ. वृन्दावन, श्रीमती संयुक्ता सिंह स.अ. बथुआवर, श्रीमती अंजना सिंह स.अ.शिवापार,श्रीमती कल्पना सिंह स.अ. अकबाल इ. का. सूरतपुर,कुल ग्यारह शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों ने क्लब के इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह पहल निसन्देह उन्हें शिक्षा के जरिये समाज को अच्छी नींव देने के लिए आगे और प्रतिबद्ध करेगी,व्यक्ति के विकास तथा तमाम रुढ़ियों से निजात के साधन के रुप में शिक्षा व शिक्षक की सार्थक भूमिका सदैव बनी रहेगी।

रोटरी क्लब के शिखर पुरुष व वरिष्ठतम सदस्य रो० श्याम बहादुर सिंह जी एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों रो० डॉक्टर एस के सिंह जी ,रो० मनीष चंद्रा जी ,रो.विशाल गुप्ता जी , रो.सुजीत अग्रहरि जी निर्वतमान अध्यक्ष रो.अमित पाण्डेय जी निवर्तमान सचिव रो. शिवांशु श्रीवास्तव जी ,अजय गुप्ता जी ,उपाध्यक्ष रो.श्याम वर्मा ने शिक्षक एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस सत्र के उपरांत रोटरी क्लब के चार्टर सदस्य व प्रख्यात चिकित्सक डा. आर. पी. सिंह,पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष रवि मिंगलानी जी तथा क्लब चार्टर सदस्य स्मृतिशेष बल्देव जी मेहरोत्रा के सुपुत्र जस्टिस विजय जी मेहरोत्रा के निधन पर रोटेरियन्स द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।अंत में वरिष्ठ रो. रविकांत जायसवाल जी ने सभी आगन्तुकों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभा समाप्ति की घोषणा की।