जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक और दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा एडवोकेट 55 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते शनिवार की दोपहर निधन हो गया।
सरल एवं मृदुल स्वभाव के धनी सुशील वर्मा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। अपने स्वभाव के कारण पूरे जनपद में वे अपनी अलग पहचान रखते थे। जनपद के बड़े बड़े कार्यक्रमों में अपनी आवाज के माध्यम से लोगों को बांधे रखते रहते थे। उनके निधन से स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों में शोक की लहर है। बता दें कि सुशील वर्मा काफी दिनों से गंभीर से लड़ रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गये।
सुशीलकुमार वर्मा जी का उपचार के दौरान वाराणसी में देहांत! ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को साहस संबल प्रदान करें!
विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि …
…ॐ शांति ! …ॐ शांति !! …..ॐ शांति !!!

Heya i am for the first time here. I found this board and I find It really useful & it helped me out much.
I hope to give something back and aid others like you helped me.
https://pbase.com