कोरोनावायरस के असर से देश के कई बड़े-छोटे धर्मस्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। इसी वजह से मैहर वाली का मंदिर श्री माँ शारदा शक्तिपीठ, परमानतपुर, जौनपुर नवरात्र 21 मार्च 2020 से दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था।

महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया सरकार के निर्देशानूसार मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। बीते दो-तीन दिन से मंदिर में तैयारियाँ हो रही थी। मंदिर की सफाई एवं सेनेटाईज कराई गई है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को बरतनी होगी सावधानियाँ। मंदिरों के एंट्री गेट पर हाथ धोने के बाद ही श्रद्धालु अंदर जा सकेंगे। दर्शन के समय दूरी बनाए रखने के लिए फर्श पर गोले बनाए गए हैं। मंदिर खुलने पर भी रेगुलर सफाई और सेनेटाइजेशनकिया जाएगा। लोगों से 10 साल की उम्र या इससे छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाएंएवं क्रॉनिक डिसीज से जूझ रहे लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। मंदिर में लगी सभी घंटियां उतरवा दी गई है। मूर्तियों को भी टच करने पर मनाही होगी। हैंड सेनेटाइजेशन के लिए मंदिर के एंट्री में एवं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश होगा।
बहुत बढ़िया है इसी प्रकार सबसे पहले ख़बर देने के लिए जौनपुर टुडे को बहुत बहुत धन्यावाद